टेक्नीकिल एनालिसिस क्या हैं Technical analysis in hindi क्या होता है
आइए इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे और समझेंगे।
हम शेयर मार्केट में भी किसी स्टॉक्स को देखना है यह पता लगाना है तो हम उसके पिछले रिकॉर्ड को देखेंगे तो उसके प्राइज कहां से ओपन हुए कहां पर गए और किस तरह से चल रहा है इस चीज का भाव कहां से शुरू हुआ और कहां तक जा सकता है यह सब हम टेक्निकल एनालिसिस की basis पर ही करते हैं। इस तरह की स्टडी को टेक्निकल एनालिसिस कहते हैं।
इस तरह से हम टेक्निकल एनालिसिस (Technical analysis in hindi) की मदद से हमें यह पता चलता है कि हमें मार्केट में कब एंट्री करना है कब एग्जिट करना है और हम अपने लॉस को बचा सकते हैं और प्रॉफिट को बढ़ा सकते हैं जो 90% लोग यही करते हैं क्योंकि उन्हें टेक्निकल एनालिसिस के बारे में चार्ट के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है वह केवल संभावनाओं के दौर पर अपना दांव लगाते हैं और 90% फेल हो जाते हैं।
टेक्निकल एनालिसिस की वजह से हमें यह समझ में आता है कि हमें क्या करना है क्या नहीं करना है।
1.शेयर्स को किस भाव पर खरीदे
2.शेयर्स को किस भाव पर बेचे
3.शेयर्स को कब खरीदें
4.कितने शेयर लें और कितने शेयर बेचे।
5.नुकसान की स्थिति में अपने नुकसान को कैसे नियंत्रित करें।
FAQ
आपने शेयरों में तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) कैसे सीखा?
How to Learn technical analysis in hindi
तकनिकी विश्लेषण नहीं, टेक्निकल एनालिसिस। दोनों में काफी अंतर है अगर आप शेयर बाजार की भाषा में बात करें तो।
खैर, शुरुवाती दिनों में सिर्फ भाव देखकर ही ट्रेडिंग करे। बाद में निवेशक बने।
निवेश करने की कलाएं सीखें।
निवेश पूरा होने के बाद मैं ट्रेडर बने।
चार्ट पढ़ना सीखें|
अलग अलग इंडीकेटर्स लगाकर अपनी स्टेटर्जी फॉलो करें|
धीरे-धीरे जैसे आपका अभ्यास बढ़ेगा वैसे-वैसे आपको फायदा होने लग जाएगा
यह जानकारी (टेक्नीकिल एनालिसिस क्या हैं Technical analysis in hindi) केवल शेयर मार्केट के नाॅलेज हेतु हैं, मार्केट में कुछ भी हो सकता हैं अनुमानों के आधार पर यह जानकारी एज्यूकेशन के रूप में दी जा रही हैं।