Technical analysis in hindi1
technical-analysis-in-hindi

टेक्नीकिल एनालिसिस क्या हैं Technical analysis in hindi

टेक्नीकिल एनालिसिस क्या हैं Technical analysis in hindi क्या होता है

आइए इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे और समझेंगे।

technical-analysis-in-hindi

हम शेयर मार्केट में भी किसी स्टॉक्स को देखना है यह पता लगाना है तो हम उसके पिछले रिकॉर्ड को देखेंगे तो उसके प्राइज कहां से ओपन हुए कहां पर गए और किस तरह से चल रहा है इस चीज का भाव कहां से शुरू हुआ और कहां तक जा सकता है यह सब हम टेक्निकल एनालिसिस की basis पर ही करते हैं। इस तरह की स्टडी को टेक्निकल एनालिसिस कहते हैं।

इस तरह से हम टेक्निकल एनालिसिस (Technical analysis in hindi) की मदद से हमें यह पता चलता है कि हमें मार्केट में कब एंट्री करना है कब एग्जिट करना है और हम अपने लॉस को बचा सकते हैं और प्रॉफिट को बढ़ा सकते हैं जो 90% लोग यही करते हैं क्योंकि उन्हें टेक्निकल एनालिसिस के बारे में चार्ट के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है वह केवल संभावनाओं के दौर पर अपना दांव लगाते हैं और 90% फेल हो जाते हैं।

टेक्निकल एनालिसिस की वजह से हमें यह समझ में आता है कि हमें क्या करना है क्या नहीं करना है।

1.शेयर्स को किस भाव पर खरीदे
2.शेयर्स को किस भाव पर बेचे
3.शेयर्स को कब खरीदें
4.कितने शेयर लें और कितने शेयर बेचे।
5.नुकसान की स्थिति में अपने नुकसान को कैसे नियंत्रित करें।

FAQ
आपने शेयरों में तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) कैसे सीखा?
How to Learn technical analysis in hindi

तकनिकी विश्लेषण नहीं, टेक्निकल एनालिसिस। दोनों में काफी अंतर है अगर आप शेयर बाजार की भाषा में बात करें तो।
खैर, शुरुवाती दिनों में सिर्फ भाव देखकर ही ट्रेडिंग करे। बाद में निवेशक बने।
निवेश करने की कलाएं सीखें।
निवेश पूरा होने के बाद मैं ट्रेडर बने।
चार्ट पढ़ना सीखें|
अलग अलग इंडीकेटर्स लगाकर अपनी स्टेटर्जी फॉलो करें|
धीरे-धीरे जैसे आपका अभ्यास बढ़ेगा वैसे-वैसे आपको फायदा होने लग जाएगा

यह जानकारी (टेक्नीकिल एनालिसिस क्या हैं Technical analysis in hindi) केवल शेयर मार्केट के नाॅलेज हेतु हैं, मार्केट में कुछ भी हो सकता हैं अनुमानों के आधार पर यह जानकारी एज्यूकेशन के रूप में दी जा रही हैं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करे।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!