ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI 1
ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI

ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI,आर ओ ई मीनींग इन हिन्दी

ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI

अगर आप भी स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ हिंदी में सीखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हमारे ब्लॉग पर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको शेयर बाजार से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI क्या है और अगर आप Stock Market या Share market में बिल्कुल beginner हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है|
लेकिन ध्यान रहे दोस्तों बिना सीखे शेयर मार्केट में कुछ भी नहीं करे|

तो दोस्तों आज इस ब्लॉग में शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली एक महत्वपूर्ण आधार या अनुपात ROE या Return On Equity के बारे में जानेंगे। तो आइये समझे………..

ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI

ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI

  • ROE (रिटर्न ऑफ् इक्वेटी) एक प्रॉफिटेबिलिटी रेशों (लाभदायक अनुपात) होता हैं जिससे उन आंकड़ों को प्राप्त किया जा सकता है कि कोई कंपनी अपने शेयर होल्डर्स के पैसो पर कितना मुनाफा बना रही हैं।
  • दूसरे शब्दों में समझे तो किसी भी कंपनी में इक्वेटी और ऑनर के 1 रुपए के निवेश पर कितना रिटर्न मिला यह जान सकते है।
    जिस से हमें यह ज्ञात हो जाता है कि हमें उस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं।
  • अगर किसी कंपनी में इक्वेटी 1000 करोड़ है और उसने साल में 100 करोड़ का मुनाफा कमाया तो :-
    ROE = 100 करोड़ / 1000 करोड़ = 10 अर्थात 10 % होगा।
  • अगर आपको किसी भी कम्पनी में निवेश करना है तो पहले उस कंपनी का ROE चेक कर जो कम से कम 20 – 25 % तो होनी ही चाहिए, परंतु निवेश के लिए केवल मात्र ROE ही नहीं चेक करें उस कम्पनी के बाकी अन्य पहलुओं पर भी अच्छी तरह रिसर्च कर ले..|

ROE (ROE MEANING IN STOCK MARKET IN HINDI) के क्या क्या फायदे है :-
1.   कम्पनी के ग्रोथ रेट का अनुमान लगाने में मदद मिलती है।
2. दो कम्पनियों के बीच मे उनकी परफॉर्मेंस को लेकर तुलना की जा सकती है|
3. कंपनी की ग्रोथ की स्थिरता कितने के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है|

शेयर मार्केट को ऐसे ही सही प्रकार से सीखने के लिए आज ही हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!