Hedging meaning in stock market in hindi
(स्टाॅक मार्केट में हेजिंग का मीनिंग इन हिंदी)
अगर आप भी स्टॉक मार्केट(शेयर मार्केट टुडे) के बारे में सब कुछ हिंदी में सीखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हमारे ब्लॉग पर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको शेयर बाजार से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा शेयर मार्केट में Hedging meaning in stock market in hindi (स्टाॅक मार्केट में हेजिंग का मीनिंग इन हिंदी) और अगर आप Stock Market या Share market में बिल्कुल beginner हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है|
लेकिन ध्यान रहे दोस्तों बिना सीखे शेयर मार्केट में कुछ भी नहीं करे|
हेज का उपयोग वस्तुओं, मुद्राओं या प्रतिभूतियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव से निवेशकों को होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को कम करने के लिए किया जाता है। यह वायदा बाजार में एक स्थिति लेकर किया जाता है जो कीमत में उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिमों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भौतिक बाजार में स्थिति के विपरीत है
सरल शब्दों में हेजिंग क्या हैं। (Hedging meaning in stock market in hindi)
सामान्य भाषा मे हेजिंग का अर्थ जोखिम को कम करना या सीमित करना है जैसे अपने किसी भी स्टॉक का PE (PUT) BUY/SELL कर लें और उसी के विपरीत स्टॉक की CE (CALL) BUY/SELL कर लें तो अब मार्केट चाहे किधरः भी जाये अपने को लाभ होगा नहीं तो अगर नुकसान हुआ तो वह बहुत कम मात्रा में होगा|
Hedging meaning in stock market in hindi
FAQ
1.हेजिंग कैसे सीखते हैं।
हेजिंग को शेयर मार्किट में समझना कमोडिटी मार्केट की तुलना में आसान है|
आप फिर कमोडिटी मार्किट को आसानी से समझ सकते है |
●हेजिंग शेयर बाजार में लोग उस समय करते है जब ट्रेडर को बाजार के भाव का अंदाज़ा लगाना मुश्किल लगता है | या कहे तो वो मार्किट की चाल को समझ नहीं पता है | तब वो हेजिंग के बारे में सोचता है |
●हेजिंग से ट्रेडर अपने जोखिम/नुकसान को ही कम कर सकता है मुनाफ़े की संभावना थोड़ी कम होती है|
चलिए इसे बैंक निफ़्टी इंडेक्स के माध्यम से समझते है|
मान लेते है अभी बैंक निफ़्टी का मूल्य 41500 चल रहा है |
तो सब से पहले आज एक प्रॉफिट तय कर लेते है कि कम से कम आज 5000 का प्रॉफिट करना है |
तो हम अपनी एनालिसिस इस प्रकार करेंगे कि अगर हम दोनों साइड का कॉल या पुट ऑप्शन भी खरीदें या बेचें तो हमें कम से कम दिन का अपना प्रॉफिट मिल जाये
तो अपने अब 41200 PE (put ) का पुट कुछ मात्रा में सेल कर देंगे
वही
41700 CE (कॉल ) का कॉल कुछ सेल कर देंगे
अब अगर मार्किट किसी भी डायरेक्शन में थोड़ा सा मूवमेंट करीब 100 पॉइंट्स का भी लेता है | तो हमारा टारगेट रीच हो जायेगा | और हम अपना प्रॉफिट बुक कर के निकल जाएंगे |
इस के और भी कुछ नियम या रूल हो सकते है | मैंने आप को आसान तरीके से समझाने की कोशिश की है|
2.हेजिंग करते कैसे है ?
हेजिंग हमेशा अलग – अलग विकल्प में किया जाता है।
◆ कैश और ऑप्शन
◆ कैश और फ्यूचर
◆ फ्यूचर और ऑप्शन
◆ ऑप्शन और फ्यूचर
◆ ऑप्शन और कैश
◆ फ्यूचर और कैश
3.हेजिंग से लाभ और हानियां
■ हेजिंग के लाभ
● लंबी अवधि के निवेशक के लिए हेजिंग बहुत लाभदायक है जिसका उपयोग वो समय – समय पर अपने रिस्क को कम करने के लिए कर सकते है।
● एक अच्छी हेजिंग आपके प्रॉफिट को , बाजार के लॉस से छुपा कर रख लेती है।
■ हेजिंग की हानियां
● लेकिन आप भी जानते है कि मुनाफा , नुकसान के साथ ही आती है। जैसे
● हेजिंग में आपके लॉस के साथ -साथ मुनाफा भी लॉक हो जाता है।