Bharti Hexacom limited share price In Hindi
Bharti Hexacom limited share price In Hindi

Bharti Hexacom limited share price In Hindi

Bharti Hexacom limited share price In Hindi Review: 3 अप्रैल से खुलने जा रहा यह आईपीओ एक बुक बिल्ट इशू आईपीओ है जिसका कुल साइज 4,275 करोड़ है। कंपनी द्वारा इस आईपीओ के जरिये 7.5 करोड़ शेयर्स को ऑफर फॉर सेल के जरिये से मार्केट में उतारा गया है। निवेशक Bharti Hexacom limited IPO को 3 अप्रैल से 5 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह IPO आपको BSE,NSE एक्सचेंज में शुक्रवार 12 अप्रैल से लिस्ट होने के बाद ही Bharti Hexacom limited share price In Hindi देखने को मिलेगा जिसके बाद आप इस कंपनी के शेयर में ट्रेड कर सकेंगे।
के बारे में आगे अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

Bharti Hexacom limited share price In Hindi

Bharti Hexacom limited share price In Hindi

Bharti Hexacom limited share price In Hindi

IPO Name Bharti Hexacom Limited
IPO Start Date 3 अप्रैल 2024
IPO End Date 5 अप्रैल 2024
Price Band 542-570 प्रति शेयर
Lot Size 26 शेयर्स
Face Value 5 रूपए प्रति शेयर
Total Issue Size 75,000,000 शेयर्स
Offer For Sale Shares 75,000,000 शेयर्स
Shares Allotment Date सोमवार, 8 अप्रैल 2024
Refund Date बुधवार, 10 अप्रैल 2024
Demat Transfer बुधवार, 10 अप्रैल 2024
Listing Date शुक्रवार 12 अप्रैल 2024
UPI Cut Off Time 5 pm 5 अप्रैल 2024
Listing Exchange Name BSE, NSE

Bharti Hexacom limited share price In Hindi

केटेगरी लॉट्स शेयर्स कुल राशि
रिटेल (Min.) 1 26 14,820
रिटेल (Max.) 13 338 192,660
HNI (Min.) 14 364 207,480
HNI (Max.) 67 1,762 992,940
B-HNI (Min.) 68 1,768 1,007,760

भारती हेक्साकॉम कंपनी की जानकारी

भारती हेक्साकॉम कंपनी की प्रोमोटर भारती एयरटेल लिमिटेड है। 1995 में इंकॉर्पोरेटेड यह कंपनी फिक्स्ड लैंडलाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस देने का काम करती है। यह कंपनी अपनी सर्विस राजस्थान, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा जैसे राज्यों में देने का काम करती है।

आईपीओ के पैसे से यह कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने का फायदा लेना चाहती है।

भारती हेक्साकॉम कंपनी की वित्तीय जानकारी

Period 31 दिसंबर 2023 31 मार्च 2023 31 मार्च 2022 31 मार्च 2021
कमाई 5,420.80 करोड़ 6,719.20 करोड़ 5,494 करोड़ 4,704.30 करोड़
टैक्स के बाद प्रॉफिट 281.80 करोड़ 549.20 करोड़ 1,674.60 करोड़ -1,033.90 करोड़
नेट वर्थ 3,978.80 करोड़ 3,972.20 करोड़ 3,573.20 करोड़ 1,898.70 करोड़
एसेट्स 19,603 करोड़ 18,252.90 करोड़ 16,674.30 करोड़ 15,003.50 करोड़
उधार 6,253 करोड़ 6,269.30 करोड़ 7,198.30 करोड़ 5,975.20 करोड़

Bharti Hexacom Limited IPO GMP

IPO CLOSE DATE IPO PRICE LATEST GMP ESTIMATED LISTING GAIN
5 अप्रैल 2024 570 37 607 (6.49%)

संपूर्ण जानकारी व कंपनी के इतिहास व कंपनी की वित्तिय स्थिति को देखते हुए इस पर हमारा सुझाव यह हैं कि यह IPO निवेश की दृष्टि से उचित नहीं हैं, क्योंकि कंपनी की वित्तिय स्थिति देखने पर पता चलता हैं कि कंपनी पर बहुत ज्यादा उधारी बकाया हैं व लाॅन भी काफी चल रहें हैं। अतः कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर इस IPO को नजरअंदाज किया जा सकता हैं।

आप इस विषय में अच्छे से सोच विचार कर ही निवेश करें, हमारा इस IPO के बारे में जानकारी देना एक शेयर बाजार के बारे में लोगों को सीखाना ही उद्देश्य हैं। हम किसी भी प्रकार की ट्रेड, या निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं Bharti Hexacom limited share price In Hindi निवेश करने से पूर्व अपने वित्तिय सलाहकार से अवश्य संपर्क कर लेवें।

FAQ

  1. Bharti Hexacom limited कंपनी की मार्केट कैप  कितनीहै :- 28500 करोड़
  2. भारती हेक्साकॉम क्या करता है :- भारत में राजस्थान और उत्तर पूर्व दूरसंचार सर्कल में ग्राहकों को फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!